छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर NIA का छापा

Chhattisgarh

रायपुर / केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) की टीम दुर्ग जिले के भिलाई में छत्‍तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (छमुमो) के संस्‍कृति मंच के सदस्‍य कलादास डहरिया के घर पर पहुंची है। डहरिया का घर लेबर कैंप जामुल में है। सुबह 4 बजे पहुंची NIA की टीम ने डहरिया के घर से लैपटॉप, पेन ड्राइव सहित अन्य सामग्री की जांच की है। मामला नक्‍सलियों से जुड़ा बताया जा रहा है। डहरिया से पूछताछ के बाद NIA की टीम वहां से रवाना हो गई है।

Console Crptech

बताया जा रहा है कि डहरिया रेला के नाम से NGO का संचालन करते हैं। यह संस्था 1990 से चल रही है। रेला किसान आदिवासी और मजदूरों के संगठन का काम करती है। NGO को देश भर से फंडिंग हो रही है। सूत्रों के अनुसार डहरिया पर देश और सरकार विरोधी गतिविधीयों पर शामिल होने के संदेह पर यह छामा मारा गया है। NIA की टीम सुबह 4 बजे आई और 9 बजे तक जांच करके चली गई। NIA डहरिया की बेटी का खराब लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त करके ले गई है।

NIA की टीम के लौटने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डहरिया ने बताया कि मजदूरों के न्यूनतम वेतन को लेकर कुछ दिन पहले हमने राष्ट्रपति और सरकार को चिट्ठी लिखा था। राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने के बाद ये सारे प्रक्रियाएं सामने आई है। NIA की टीम ने उनसे नक्सलियों से संपर्क होने जैसे सवाल भी पूछे, जबकि वह एक कलाकार हैं और इसलिए उनके पास कई लोगों के नंबर हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें