Chhattisgarh News : सांसद संतोष पांडेय के जन्मदिवस पर युवा नेता नरेंद्र सोनी ने रेलवे और सड़क परियोजना निर्माण की रखी मांग, मिला शीघ्र शुरू होने का आश्वासन
Chhattisgarh News
खैरागढ़ / राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे जी के जन्मदिवस पर उनके छुईखदान गंडई प्रवास पर युवा नेता नरेंद्र सोनी ने छुईखदान स्थानीय रेस्ट हाऊस में मिलकर सांसद महोदय को बधाई दी और साथ ही क्षेत्र के समग्र विकास के लिए रजेगांव एमपी से रायपुर नेशनल हाईवे निर्माण तथा डोंगरगढ़ खैरागढ़ कटघोरा रेलवे लाईन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग रखी जिस पर सांसद संतोष पांडे ने अतिशीघ्र कार्य शुरू होने की जानकारी दी जिसके लिए नरेंद्र सोनी ने सांसद महोदय का आभार जताया।सांसद संतोष पांडे के जन्मदिवस पर स्थानीय विश्राम गृह छुईखदान गंडई प्रवास के दौरान युवा नेता नरेंद्र सोनी ने उपस्थित होकर सांसद संतोष पांडे को जन्मदिवस की बधाई दी और साथ ही उनसे
बहुप्रतीक्षित डोंगरगढ़ खैरागढ़ कटघोरा रेल लाइन कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने एवं चिटफंड एवं सहारा जैसे बैंकों में डूबे अविभाजित राजनांदगांव जिले के हितग्राहियों के 700 करोड़ की वापसी ,इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने रजेगांव से रायपुर सड़क को शीघ्र प्रारंभ करवाने की मांग की गई है। आपको बता दे की अविभाजित राजनांदगांव जिले में चिटफंड एवं सहारा बैंकों में गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लगभग 700 करोड रुपए निवेश किए गए थे इसके उपरांत उन्हें निवेश किए गए पैसों को लौटाया नहीं गया। जबकि पूर्व में सरकार अपने घोषणा में इस बात की गारंटी दी गई थी कि हितग्राहियों का एक-एक पैसा उन्हें लौटा दिया जाएगा 700 करोड़ में से 39 करोड़ रुपए पूर्व सरकार द्वारा हितग्राहियों को दिलाया गया बाकी आज तक शेष है। वही किसी न किसी कारण से डोंगरगढ़ खैरागढ़ कटघोरा रेल लाइन ठंडा बस्ती में होकर आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है, जिसके कारण लगभग 20 लाख की आबादी सस्ता परिवहन साधन से वंचित है। और इसी कड़ी में रजेगांव से रायपुर सड़क योजना भी प्रारंभ नहीं हो पाया है, और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं मिल पाया है। सोनी ने कहा कि सांसद संतोष पांडे जी के द्वारा बताया गया कि कि डबल इंजन सरकार सारे रुके हुए कामों को निश्चित समय अवधि में पूरा करेंगे और इसमें लगातार काम चल रहा है इसका मैं समस्त जिलावासियो को आश्वासन देता हू।।