छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : नाइट क्लब के बाहर दो पक्षों में मारपीट, नशे में धुत युवती ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

कोरबा / जिले के वन नाइट क्लब के बाहर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पॉम मॉल में संचालित वन नाइट क्लब के बाहर हुई। बताया जा रहा है कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और थार वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। नशे में चूर युवती ने हाई वोल्टेड ड्रामा किया और पुलिस से भी बहस की।

बताया जा रहा है कि सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर में पब में दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष बाहर आए और जमकर मारपीट हुई। वाहन में तोड़फोड़ की गई। दोनों ही पक्ष का बीच सड़क पर हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला। जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझने का प्रयास कर रही थी। लेकिन दोनों एक दूसरे की बात नहीं मान रहे थे और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से बहस करते नजर आए।

युवती शराब के नशे में थी और पीछे बैठे युवक को अपना पति बता रही थी। जहां पुलिस से बहस करते नजर आई। इसका हाई प्रोफाइल ड्रामा सोशल मीडिया (Social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। वन नाइट क्लब शराबियों का अड्डा बन चुका है, जहां आए दिन युवक-युवतियां शराब के नशे में निकलते हैं और हंगामे करते हैं। पब में मारपीट का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसके शिकायत सीएसईबी चौकी पुलिस से की जा चुकी है।

पुलिस मारपीट करने वाले पक्ष पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कह रही है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस को वन नाइट क्लब पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है ताकि नशे की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सके।

Related Articles

Back to top button