छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : लापरवाही और अनुपस्थिति पर पंचायत सचिव मोहन पटेल निलंबित

आदेशों की अवहेलना पर पंचायत सचिव पर गिरी गाज, निलंबन आदेश जारी

रायपुर / महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत बड़ेलोरम, जनपद पंचायत पिथौरा के सचिव मोहन पटेल को लापरवाही, उदासीनता तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, मोहन पटेल द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय नियमित रूप से संचालित नहीं किया जा रहा था तथा जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन भुगतान, आय-जाति-निवास प्रमाणपत्र निर्माण एवं अन्य पंचायत कार्यों में अनुचित विलंब किया जा रहा था।

इसके अतिरिक्त, ग्रामसभा का आयोजन नहीं करने, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और लगातार चार माह तक अनुपस्थित रहने की पुष्टि हुई थी। परिणामस्वरूप, उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।
ग्राम पंचायत बड़ेलोरम मेंसूरज साहू को नए सचिव के रूप में तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button