छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : पटवारी बना ठग, जमीन बेचने का झांसा देकर शिक्षकों से ठगे 14 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

पटवारी ने शिक्षकों से 14 लाख की ठगी की

सरगुजा / जिले में सरकारी पद पर पदस्थ एक पटवारी द्वारा शिक्षकों से ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
धौरपुर पुलिस ने हल्का पटवारी जीवन प्रकाश एक्का (38) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम करौली निवासी मुनेश्वर पैकरा ने 19 अक्टूबर 2025 को धौरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पटवारी जीवन प्रकाश एक्का ने उनके साथी शिक्षक अनुक दास और सूर्यदेव तिग्गा को जमीन बेचने का झांसा देकर ₹14 लाख रुपए ठग लिए।

कैसे हुआ धोखा

पटवारी ने शिक्षकों को करौली निवासी महिला हिरमनिया की 0.124 हेक्टेयर भूमि को ₹16 लाख में बेचने का प्रस्ताव दिया।
तीनों शिक्षकों ने 26 दिसंबर 2024 को पटवारी को ₹9 लाख दिए। उसने भूमि विक्रेता का नाम लिखकर ₹50 के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट तैयार किया और रकम की पावती दी। बाद में पटवारी ने बताया कि विक्रेता महिला को पैसों की जरूरत है, जिसके बाद 4 जनवरी 2025 को शिक्षकों ने अतिरिक्त ₹5,12,950 रुपए और दिए।

जब शिक्षकों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने की कोशिश की, तो पटवारी बहाने बनाने लगा। बाद में जब उन्होंने हिरमनिया से संपर्क किया, तो महिला ने कहा कि उसने कभी अपनी जमीन बेचने का सौदा ही नहीं किया।

पुलिस कार्रवाई

धौरपुर थाना प्रभारी अवश्वनी दीवान ने बताया कि शिकायत पर धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्टांप पेपर में की गई लिखा-पढ़ी जब्त कर पटवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस घटना से सरगुजा जिले में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण और शिक्षक समुदाय में आक्रोश है।
लोगों का कहना है कि “ऐसे भ्रष्ट अधिकारी जनता के भरोसे को तोड़ रहे हैं।”

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त निगरानी, त्वरित कार्रवाई और पटवारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए।
धौरपुर पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति भूमि या संपत्ति से संबंधित सौदे में संदेह होने पर सीधे पुलिस को सूचना दें और कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button