छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : एक ही फंदे पर लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ जयनगर थाना क्षेत अंतर्गत लटोरी चौकी इलाके में प्रेमी जोड़े का शव एक ही फंदे पर लटकते मिला है। बताया जा रहा है कि ब्रिज नगर का रहने वाला छोटू सिंह (20 वर्ष) 26 अप्रैल को अपने घर से निकला था. जिसके बाद वह वापस नही लौटा। जिसके शव को गांव वालों ने पहचान लिया। वहीं दूसरी ओर युवती की शिनाख्त अभी नही हो पाई है।

बताया जा रहा है कि घाघी कोन्हा जंगल में एक ही चुन्नी से बने फंदे में दोनों ने फांसी लगाई है। वहीं सोमवार को दोनों का शव ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवती कौन थी इसका पता अब तक नही चल पाया है। न तो गांव में उसे कोई पहचानता है और न ही आसपास के इलाकों में उसकी कोई जानकारी मिली है।

फिलहाल दोनों ने किस कारण साथ मरने का फैसला किया इसकी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो शवों की स्थिति से आत्महत्या का मामला लग रहा है। पर मौके पर कोई सुसाइड नोट नही मिला जिसके चलते पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें