CHHATTISGARH NEWS : हॉस्टल में नाबालिग छात्र से अनाचार, प्रिंसिपल और वार्डन हिरासत में
Chhattisgarh
रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां नया रायपुर के राखी थाना क्षेत्र के हाॅस्टल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में हाॅस्टल के प्रिंसिपल और हाॅस्टल वार्डन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बच्चे की उम्र 7 साल बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बच्चा हाॅस्टल में काफी बीमार था, जिसके बाद हाॅस्टल की वार्डन बच्चे की मां को बुलाई थी। बच्चे की मां ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि जब वो बीमारी की बात सुनकर हाॅस्टल पहुंची तो बच्चे की तबीयत काफी खराब थी। बच्चे की स्थिति ख़राब होता देख उसे एम्स में भर्ती कराया गया। पीड़ित बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि मेडिकल जांच में बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य होने की जानकारी मिली।
पीड़िता ने आमानाका थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी को राखी थाना भेजा गया। पुलिस ने हाॅस्टल के प्रिंसिपल और वार्डन को हिरासत में लिया।