छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : PSC की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लोक सेवा आयोग (PSC) की तैयारी कर रही एक छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, सीपत नहरपारा निवासी सेवा निवृत बांगो परियोजना लेखापाल बीआर सत्यार्थी की 4 बेटी और एक बेटा है। सबसे छोटी बेटी वीलिना सत्यार्थी पीएसी को तैयरी कर रही थी. सोमवार को बीआर सत्यार्थी का पूरा परिवार किसी निजी कार्यक्रम के लिए बिलासपुर गया हुआ था और रात में ही सभी लौट आए। घर लौटने के बाद विलिना अपने कमरें में चली गई थी। जब परिवार के सदस्य खाना खाने के लिए उसे बुलाने गए तो कमरे का दरवाजा बंद था। आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा देख कर परिजन दंग रह गए। वीलिना फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वीलिमा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से परिजनों में मातम छाया हुआ है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button