छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : ‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की बच्ची को पीटा, मुंह मे चिपकाया टेप, प्रिंसिपल गिरफ्तार

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नर्सरी कक्षा की बच्ची को “राधे-राधे” कहने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने न सिर्फ मारा, बल्कि उसके मुंह पर टेप भी चिपका दी। यह घटना बुधवार सुबह की है और मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल, बगडुमर गांव का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल की प्रिंसिपल इला इवान कॉल्विन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 299 के साथ-साथ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने साढ़े तीन साल की बच्ची को चोट पहुंचाई, धार्मिक भावनाएं आहत कीं और बच्चे के साथ क्रूरता का व्यवहार किया।

एफआईआर में दर्ज बयान के अनुसार, जब बच्ची ने ‘राधे-राधे’ कहकर अभिवादन किया, तो प्रिंसिपल ने उसे सजा देते हुए पहले पीटा और फिर उसके मुंह पर टेप लगा दी। बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने बताया कि जब उनकी बेटी स्कूल से वापस आई तो वह रो रही थी। पूछने पर उसने पूरी घटना बताई, जिससे वे दहल उठे। उन्होंने तुरंत नंदिनी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई।

इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button