
Chhattisgarh News
दुर्ग / महादेव सट्टा ऐप मामले में लम्बे समय से फरार चले रहे मास्टरमाइंड दीपक नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक नेपाली को वैशाली नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर पकड़ा है। दीपक नेपाली के खिलाफ सुपेला, वैशालीनगर और छावनी सहित अन्य थानों में ऑनलाइन सट्टा, लूट, अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज है।
जानकारी अनुसार दीपक नेपाली दुर्ग-भिलाई इलाके में महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड था। दुबई में बैठे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के संपर्क में था। दुर्ग पुलिस और क्राइम ब्रांच दीपक नेपाली की लंबे समय से तलाश कर रही थी। साल 2022 में पुलिस ने दीपक नेपाली के भाई को भी गिरफ्तार किया था।
मंगलवार को दुर्ग पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दीपक नेपाली वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने घर पर देखा गया हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।