रायपुर

CHHATTISGARH NEWS : प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे सचिन पायलट, राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान

Raipur News

रायपुर / छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट गुरुवार को पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट में पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। पायलट एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए हम जनता के मुद्दों, विकास, रोजगार, शिक्षा पर चर्चा करना चाहते है। कोई कभी भी मंदिर जा सकता है लेकिन जिस तरह से राजनीतिकरण हो रहा हैं उसे कांग्रेस ने गलत माना है।

sachin 1704970879 Console Crptech

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस यहां मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी चुनाव से पहले भाजपा ने जो वादे किए उन्हें पूरा करने के लिए हम सरकार को मजबूर कर देंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी प्राथमिक बताते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत बड़ी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्याय यात्रा को लेकर भी बैठक में नेताओं से चर्चा करने की बात कही।

सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ के पहले दौरे पर यह कहा कि “हम आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रहे है, हम संगठन के दुरुस्त कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारेंगे और आने वाले चुनाव में दुगनी ताकत से वापसी करेंगे और प्रदेश में एक मजबूत विपक्ष का एहसास जनता का जरूर होगा। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आज और कल लगातार बैठकों का दौर है, हम सभी को साथ लेकर आगे चलेंगे। न्याय यात्रा पर चर्चा की जाएगी, इसके बाद कल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। बैठक में सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाएगा।

वहीं अयोध्या नहीं जाने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए। हम जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते है, धर्म की आड़ में राजनीति से कोई सुविधा नहीं मिलेगी। मंदिर नहीं जाना आस्था का सवाल है, इससे मुद्दे का ध्रुवीकरण हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें