CHHATTISGARH NEWS : फंदे पर लटकी मिली महिला की अर्धनग्न लाश, इलाके में सनसनी

अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है, जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक घर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला का शव घर के अंदर अर्धनग्न अवस्था में फांसी पर लटका मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया है ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके से सबूत जुटाने में जुटे हैं वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस महिला की पहचान और उसके साथ रहने वाले व्यक्ति की भूमिका की भी जांच कर रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इस वारदात ने इलाके के लोगों को सकते में डाल दिया है।