CHHATTISGARH NEWS : बेटे ने पिता पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

बलौदाबाजार / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने दिव्यांग पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान बुजुर्ग चिल्लाता रहा लेकिन बेटा चाकू से वार पर वार करता गया। चाकूबाजी में नरेंद्र सिंह चावला (75 साल) गंभीर रूप से घायल हुए है। जानकारी लगते ही छोटे बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया उनकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र सिंह चावला शारीरिक रूप से दिव्यांग है. सदर बाजार रोड पर उनकी घड़ी की दुकान है. 17 जून की शाम 4 बजे अचानक उनके बड़े बेटे अमरजीत चावला उर्फ बुग्गी ने दुकान में घुसकर पहले तो तोड़फोड़ की फिर उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें अमरजीत ने अपने पिता को खूब मारा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, पिता ने थाने में बयान दर्ज कराया है जिसके मुताबिक, उनका बेटा अपराधी प्रवृत्ति का है। आरोपी अमरजीत पहले शिक्षाकर्मी में था। नशे में गाली गलौज करने जैसे प्रवृत्ति को लेकर उसकी नौकरी चली गई। आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े के मामले में कार्रवाई हो चुकी है।
फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।