छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने पति पर कीटनाशक पिलाने का लगाया आरोप

प्रेम विवाह के 6 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मायके पक्ष ने मृतका के पति पर प्रताड़ना और जबरन कीटनाशक पिलाने का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि पति ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। मामला करतला थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान मालती सिदार के रूप में हुई है। उसकी शादी करीब छह महीने पहले, 27 जून को बांधाखार गांव निवासी जयकिशन सिदार से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। 16 दिसंबर को मालती ने कथित तौर पर अपने घर में कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

शाम के समय मालती को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद पति जयकिशन सिदार उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला लेकर पहुंचा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे टीपी नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में चार दिनों तक चले इलाज के दौरान 19 दिसंबर की रात मालती की मौत हो गई।

नवविवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही करतला पुलिस और कार्यपालिक दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई के दौरान मृतका के मायके पक्ष ने बयान देते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए। मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही पति मालती को प्रताड़ित करता था और उसी ने जबरन उसे कीटनाशक पिलाया है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें इस घटना की जानकारी 18 दिसंबर को दी गई, जबकि उनकी बेटी ने फोन पर कीटनाशक न पीने की बात कही थी।

वहीं मृतका के पति जयकिशन सिदार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उसका कहना है कि उसने पत्नी को प्रताड़ित नहीं किया और न ही जबरन कीटनाशक पिलाया गया है। उसके अनुसार मालती ने स्वयं कीटनाशक पी लिया था, जिसके बाद वह उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया।

फिलहाल करतला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट और सभी तथ्यों की जांच के बाद ही मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button