छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : पटवारी, शिक्षिका समेत 3 गिरफ्तार, सरकारी जमीन पर कब्जा करने दस्तावेजों से छेड़छाड़

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की कुसमी तहसील से सरकारी जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पटवारी के साथ मिलकर मां-बेटे ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए दस्तावेजों में कूट रचना की थी. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षिका और उसके बेटे ने पटवारी के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए दस्तावेजों के साथ कूट रचना की। साथ ही न्यायालय को भी गुमराह करने का प्रयास किया था। गिरफ्तार पटवारी का नाम बिहारी कुजूर है। सरगुजा के नायब तहसीलदार पारस शर्मा ने तत्कालीन हल्का पटवारी बिहारी कुजूर समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस में दी शिकायत में उन्होंने बताया था कि शिक्षिका सरस्वती गुप्ता व उनके बेटे अंबिकेश गुप्ता के द्वारा पटवारी के साथ मिलकर 2013-14 के बी-1 रिकाॅर्ड में फजी तरीके से नाम दर्ज कर जमीन हड़पने की कोशिश की गई। साथ ही उनके द्वारा दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ भी की गई।

तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 120बी और 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जांच के बाद पुलिस ने पटवारी, शिक्षिका और उसके बेटे को गिरफ्तार किया कर न्यायिक रिमांड पर जेल भज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button