छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : शिक्षक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

मोबाइल से सुराग तलाशेगी पुलिस

कोरबा / जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कुसमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास रविवार की रात एक शिक्षक ने कथित तौर पर मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान संतोष नायर (50 वर्ष) निवासी ऊर्जा नगर, दीपका के रूप में हुई है। वे दीपका स्थित बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि संतोष नायर करीब दो साल पहले केरल से कोरबा आए थे।

रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना स्टेशन मास्टर ने रेल पुलिस और कुसमुंडा थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक ने मौत से पहले किसी से आखिरी बार बातचीत की थी।

पुलिस ने बताया कि मोबाइल पैटर्न लॉक में है, जिसे अनलॉक कर बातचीत और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी अन्य वजह से मौत हुई।

घटना की खबर मिलते ही स्कूल के शिक्षक और परिचित मौके पर पहुंचे। कुसमुंडा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button