छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक बर्खास्त

Teacher Dismissed

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुरमें बीते दिनों एक शिक्षक द्वारा स्कूली छात्राओं से अश्लील व्यवहार किया गया था, जिसके बाद शिकायत मिलते ही आरोपी शिक्षक कमलेश साहू को उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

बताया गया कि,आरोपी शिक्षक के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई। शिक्षक को शिक्षा विभाग ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। छात्रों से अश्लील हरकत मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से यह बड़ी कार्रवाई हुई है। दरअसल शिक्षक कमलेश साहू पर छात्राओं से अश्लील हरकत और मैसेज भेजने सहित बेड टच करने का भी गंभीर आरोप था। मामले की जांच में शिक्षक के खिलाफ तमाम शिकायत सही पाई गई थी। इसके बाद शिक्षा विभाग की तरफ से रिपोर्ट संयुक्त संचालक को भेजी गई। अब संयुक्त संचालक बिलासपुर ने कमलेश साहू को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

आरोपी शिक्षक बिल्हा ब्लॉक के गोंदईया मिडिल स्कूल में पदस्थ था। पहले भी वह छात्राओं से अश्लील हरकत की शिकायत पर जेल जा चुका था। 2024 में 6 छात्राओं ने शिकायत की थी। अदालत ने सबूतों के अभाव में शिक्षक को दोषमुक्त किया था। फिर भी वह नहीं सुधरा। लगातार शिक्षक के खिलाफ फिर शिकायतें मिल रही थी। इस मामले पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई का आदेश दिया था।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें