छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : शिक्षिका के अपहरण की गुत्थी सुलझी, पैसों के लालच में ऑटो चालक ने रची थी साजिश

फोटो भेजकर मांगी थी 5 लाख की फिरौती

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार को सामने आए शिक्षिका के कथित अपहरण के प्रकरण का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल अपहृत शिक्षिका राधा साहू को सकुशल बरामद कर लिया, बल्कि अपहरण की साजिश रचने वाले ऑटो चालक इंतखाब आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

पति को आया फिरौती वाला कॉल

जानकारी के अनुसार, राधा साहू के पति मुकेश साहू को शुक्रवार को उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर से एक अज्ञात कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को अपहरणकर्ता बताते हुए कहा कि राधा साहू उसके कब्जे में हैं और सुरक्षित रिहाई के बदले 5 लाख रुपये की मांग की। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि पैसे नहीं मिलने पर वह महिला को नुकसान पहुंचा देगा। भयभीत पति ने तुरंत छावनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

तकनीकी जांच ने खोला पूरा मामला

शिकायत मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छावनी थाना पुलिस और एसीसीयू टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कॉल डिटेल्स ट्रेस किए। मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड्स की जांच करते हुए पुलिस सीधे भिलाई के ऑटो चालक इंतखाब आलम तक पहुंची।

पूछताछ में सामने आया लालच का खेल

पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान इंतखाब आलम ने स्वीकार किया कि वह पिछले तीन साल से राधा साहू को सेक्टर-8 स्थित निजी स्कूल तक लाने-ले जाने का काम करता था।
इस दौरान वह अपनी गरीबी, कर्ज और आर्थिक समस्याओं की कहानियां सुनाकर शिक्षिका से समय-समय पर आर्थिक मदद लेता रहा। धीरे-धीरे उसका लालच बढ़ गया और उसने कर्ज चुकाने तथा नई ऑटो खरीदने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की। जब राधा साहू ने इनकार किया, तो उसने फर्जी अपहरण की साजिश रच दी।

अपहरण की झूठी कहानी बनाकर मांगी फिरौती

योजना के तहत आरोपी ने शिक्षिका को अपने जाल में फंसाया और उनके मोबाइल से उनके पति को कॉल कर फिरौती मांगी।
लेकिन पुलिस की तकनीकी जांच और तेजी से की गई कार्रवाई ने उसकी चाल को मात्र कुछ घंटों में पकड़ लिया और शिक्षिका को सुरक्षित छुड़ा लिया।

मोबाइल, ऑटो और सिम जब्त

पुलिस ने आरोपी इंतखाब आलम से शिक्षिका का मोबाइल, उनकी सिम और घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपहरण, फिरौती मांगने, धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को जल्द ही न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button