CHHATTISGARH NEWS : पत्नी गई मायके, ट्रेन के सामने कूदकर पति ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया वीडियो

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक ने अपने आत्महत्या करने के पहले उसने एक वीडियो यू-ट्यूब में पोस्ट किया है। इस वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी के मायके जाने का दर्द बयां किया है। युवक वीडियो में ये बताते हुए सुना जा सकता है कि शादी के 4 महीने बाद उसकी पत्नी मायके वालों के बहकावे में आकर मायके चली गई। इस वीडियो में युवक ने पत्नी के मायके जाने के बाद वकीलों से सलाह लेने की भी बात कही, लेकिन सब जगह से उसे ये सलाह मिली कि ‘कोर्ट में महिला का पक्ष ज्यादा मजबूत होता है’।
युवक का नाम आनंद देवांगन है और वो मूलतः बिलासपुर के सिरगिट्टी थानाक्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। अब मौत से पहले उसका बनाया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बार-बार युवक ये कहते हुए सुना जा सकता है कि शादी के बाद जब उसकी प्रेग्नेंट हुई तो उसने अपने मायके वालों के कहने पर गोली खाई। मौत से पहले बनाए गए वीडियो में युवक ने ये भी कहा है कि इसके सारे सबूत उसके पास मौजूद है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।