छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH NEWS : हसदेव नदी में डूबे तीन छात्रों में से दो का शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी
Breaking news
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हसदेव नदी में तीन लापता छात्रों में से दो छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू के दौरान पहले सागर चौधरी का शव मिला, फिर दोपहर होते तक बजरंग प्रसाद का शव बरामद किया गया है। रेस्क्यू टीम ने बताया कि बजरंग का शव भी जलकुंभी के नीचे फंसा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के निकाला गया है।
बताया जा रहा है कि सागर की लाश भी जलकुंभी के नीचे फंसी हुई थी जिसे कड़ी मशक्कत के बाद SDRF और नगर सेना की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। तीसरे छात्र आशुतोष सोनिकर की तलाश जारी है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है।