छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh News

गरियाबंद / उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, वन्य प्राणी तेंदुए की खाल बेचने के फिराक में घूम रहे ओडिसा के तीन आरोपियों को उदंती सीतानदी अभ्यारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने पकड़ा है। 27 नवंबर को उदंती सीतानदी अभयारण्य की एंटी पोचिंग टीम को सूचना मिली थी कि बिरीघाट क्षेत्र में कुछ संदिग्ध तेंदुए की खाल बेचने ग्राहक तलाश रहे इस सूचना पर टीम ने तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपियों को पकड़ाimage 2023 11 29T202535.408 768x432 1 Console Crptechअभ्यारण्य प्रशासन ने आज प्रेस नोट जारी कर बताया कि आरोपी कार्तिक गोड 45 वर्ष उसका बेटा गोरांगो गोड 23 वर्ष के अलावा उपेंद्र रावत 25 वर्ष को खाल के साथ पकड़ा गया तीनों आरोपी ओडिशा चंदाहांडी थाना क्षेत्र के चकामाल ग्राम के निवासी हैं। उपनिदेशक वरुण जैन के मार्गदर्शन में टीम का नेतृत्व कर रहे उदंती अभ्यारण्य के सहायक संचालक गोपाल कश्यप ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि तेंदुए को जहर देकर मारा गया.

शिकार के मामले में अन्य और आरोपी है जिसकी पतासाजी की जा रही है। कश्यप ने कहा कि पेशेवर इन तस्करों के निशानदेही पर आगे की पड़ताल जारी है। आगे बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। आरोपियों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 28 को देवभोग न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया इस अभियान में सुशील सागर रेंजर इंदागांव, चंद्रबली ध्रुव उपनोडल अधिकारी, राकेश मार्कडेय, चूरामन धृत लहरे, ओमप्रकाश राव, फलेश्वर दीवान, ऋषि ध्रुव समेत अन्य वन कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें