CHHATTISGARH NEWS : ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक जवान की बिगड़ी तबियत, मौत
Chhattisgarh
जगदलपुर / छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां ट्रैफिक में पदस्थ हेड कांस्टेबल मनीष देव नेताम की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक उसकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष देव (35) मूलतः धमतरी जिले के कंडेल गांव का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक वो 2006 से पुलिस विभाग में पदस्थ था। शव गृहग्राम के लिए रवाना किया जा रहा है।
घटना की जानकारी लगते ही स्टाफ के लोग अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी जुटाने में लग गए, वहीं कर्मचारियों के द्वारा उन्हें सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि देने लगे। कुछ वर्ष पहले ही यातायात विभाग में उन्हें भेजा गया, जहां अपने ड्यूटी में कभी भी कोताही नही बरते, हर वर्ग के स्टाफ हो या फिर आमजन हर किसी से अच्छी पहचान के साथ दुख सुख में हमेशा खड़े रहे। मनीष के दो छोटे बच्चे भी है।