छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : रायगढ़ में पकड़े गए दो पाकिस्तानी नागरिक, फर्जी तरीके से बनवाया था वोटर आईडी

रायगढ़ / जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा गया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अवैध विदेशी नागरिकों पर चल रहे सघन अभियान के तहत रायगढ़ पुलिस ने ग्राम कोडातराई में दबिश देकर दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर भारतीय मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में कामयाब हो गए थे। जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पूछताछ और दस्तावेजों की गहन जांच में आरोपियों की पहचान अर्निश शेख और इफ्तिखार शेख के रूप में हुई, जो पाकिस्तान के कराची के निवासी हैं।

जांच में सामने आया कि दोनों भाई-बहन है दोनों के पास पाकिस्तान का वैध पासपोर्ट और एलटीवी वीजा है, लेकिन उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म 06 में फर्जी जानकारी भरकर मतदाता परिचय पत्र बनवाया और अन्य दस्तावेज तैयार कराए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 199, 200, 419, 467, 468, 34 के तहत थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 152/2025 दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम 

इफ्तिखार शेख पिता याकूब शेख, उम्र 29 वर्ष
अर्निश शेख पति मोहम्मद इकबाल, उम्र 25 वर्ष
(निवासी लांडी, कराची, पाकिस्तान; वर्तमान में ग्राम कोडातराई, थाना जूटमिल, रायगढ़)
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रकरण की जांच आगे भी जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें