छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : करोड़ो का गोल्ड लोन घोटाला करने वाली महिला असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

बंद खातों से फर्जी लोन के जरिए करोड़ो का गमन

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में करोड़ों के गोल्ड लोन घोटाले की मास्टरमाइंड और इंडियन ओवरसीज बैंक की पूर्व सहायक प्रबंधक अंकिता पाणिग्रही को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने ओडिशा के बरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले दो वर्षों से फरार चल रही थी और पुलिस को लगातार चकमा दे रही थी।

आरोपी ने बड़ी ही शातिराना तरीके से उन बैंक खातों को निशाना बनाया जिनमें या तो कोई लेनदेन नहीं होता था या वे पूरी तरह बंद पड़े थे। इन खातों का उपयोग कर उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और कुल 1 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक के गोल्ड लोन मंजूर करवा लिए। यह पूरी रकम बैंक से निकाल कर गबन कर ली गई।

इस घोटाले का खुलासा वर्ष 2023 में हुआ था, जब राजिम स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में अनियमितताओं की जानकारी बैंक प्रबंधन को मिली। मामले की शिकायत मिलने पर EOW ने जांच शुरू की और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(क) (संशोधित 2018) और IPC की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया।

ईओडब्ल्यू फिलहाल आरोपी अंकिता पाणिग्रही से गहन पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में ऐसे संकेत मिले हैं कि इस घोटाले में अन्य बैंककर्मी या बाहरी लोग भी शामिल हो सकते हैं। ब्यूरो अब इस बात का पता लगाने में जुटा है कि इस फर्जीवाड़े में किन-किन लोगों की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें