
गृह मंत्रालय के निर्देश पर हुआ नाम परिवर्तन
रायपुर / छत्तीसगढ़ राजभवन का नाम अब बदलकर ‘लोकभवन’ कर दिया गया है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने सोमवार को आधिकारिक आदेश जारी किया। अब से सभी शासकीय प्रयोजनों में ‘राजभवन’ की जगह ‘लोकभवन’ लिखा और पढ़ा जाएगा।
राज्यपाल के सचिव ने बताया कि राज्यपालों के सम्मेलन 2024 में देशभर के राजभवनों का नाम बदलकर ‘लोकभवन’ करने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे व्यापक रूप से स्वीकार किया गया। इसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को नाम परिवर्तन के लिए औपचारिक पत्र जारी किया गया था।
उन्होंने कहा कि नए नाम ‘लोकभवन’ का उद्देश्य सरकारी संस्थाओं को आम जनता के और अधिक करीब लाना है। इससे शासन की ‘जनसहभागिता’ और ‘सुलभ प्रशासन’ की भावना को बढ़ावा मिलेगा।





