छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH: रेस्ट हाउस में अश्लील डांस मामला: दो अधिकारी सस्पेंड

VIDEO VIRAL होते ही ACTION

सूरजपुर / कुमली वाटरफॉल स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में हुए अश्लील डांस और शराब पार्टी के मामले में वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। मामले में डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वनपाल शैलेश टीना लकड़ा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
गरियाबंद के बाद अब सूरजपुर जिले से जुड़ा यह अश्लील डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में वन विभाग के रेस्ट हाउस के भीतर बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस और शराब पार्टी के दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि वीडियो पुराना है।

वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नियमों के तहत जहां वन विभाग के रेस्ट हाउस में इस तरह की गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित हैं, वहीं वीडियो में खुलेआम शराब सेवन और नियमों की अनदेखी होती दिख रही है।

DFO ने FIR दर्ज कराने लिखा पत्र
मामले को गंभीरता से लेते हुए वन मंडल अधिकारी (DFO) ने वीडियो में नजर आ रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। वन विभाग का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button