Accident

CHHATTISGARH ROAD ACCIDENT NEWS : 25 लोगों से भरी पिकअप पलटी, 2 बच्चों की मौत, कई घायल

दर्दनाक हादसा

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां बीते देर रात शादी समारोह से लौट रहे 25 ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 11 लोगों की घायल होने की सूचना है। वहीं इस हादसे में दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि 9 घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। पूरा मामला चेंद्रा पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

सूरजपुर पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भंडारपारा निवासी तालिंदर राजवाड़े की पुत्री की शादी ओड़गी ब्लॉक के बिलासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी में शामिल होने सूरजपुर जिले के ग्राम भंडारपारा के 25 ग्रामीण पिकअप पर सवार होकर गए थे। मंगलवार को शादी समारोह से लौटते समय पिकअप वाहन क्रमांक CG 29 AC 6154 रात करीब 10 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास मोड़ में एक पत्थर से टकराकर पलट गयी। जिसमें पिकअप सवार कई ग्रामीण घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलने के बाद चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता और भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौशी की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से भटगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इस हादसे में 11 ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। भटगांव सीएचसी में इलाज के दौरान दिगंबर राजवाड़े (12 वर्ष) और पुन्नू चेरवा (13 वर्ष) की मौत हो गई। दोनों बच्चों के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई थीं। गंभीर रूप से घायल 9 सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। इधर इस मामले में चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां नाले के पास मोड़ है। मोड़ में पिकअप का चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और पिकअप पलट गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button