Chhattisgarh Sex Racket Busted : व्हाट्सऐप से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवतियां और दलाल गिरफ्तार

कबीरधाम / छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने देहव्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए व्हाट्सऐप के जरिए संचालित रैकेट का पर्दाफाश किया है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान अटल आवास क्षेत्र के एक मकान में दबिश दी, जहां से तीन युवतियों और एक दलाल को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दलाल गोलू लहरे (35 वर्ष) ग्राहकों की मांग पर युवतियों को बुलाकर उनसे देहव्यापार कराता था। यह पूरा नेटवर्क व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। आरोपी ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें भेजकर सौदे तय करता था।
व्हाट्सऐप से चलता था नेटवर्क
पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का दुरुपयोग कर देहव्यापार का संचालन कर रहा था। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है, जिसे जांच में शामिल किया गया है।
पुलिस का संयुक्त अभियान
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं अमित पटेल के नेतृत्व में साइबर थाना और थाना कवर्धा (कोतवाली) की संयुक्त टीम ने महिला पुलिस बल के साथ दबिश दी। आरोपी दलाल गोलू लहरे, निवासी वार्ड क्रमांक 17, मिनीमाता चौक, कवर्धा, सहित सभी हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में सामाजिक शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी तथा भविष्य में ऐसे अवैध कार्यों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।





