CHHATTISGARH SEX RACKET : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 लड़कियां और तीन लड़के गिरफ्तार
Chhattisgarh
धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई मेें मौके से 5 युवती और तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। महिला दलाल इन युवतियों को मोटी रकम का लालच देकर बुलवाई थी। ग्राहकों को व्हाट्सप्प पर लड़कियों की फोटो भेजकर महिला संचालक पूरा डील करती थी। पकड़ी गई लड़कियों में दो अन्य राज्यों से है।
दरअसल, कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक घर में चोरी छिपे देह व्यापार चलाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे के नेतृत्व में धमतरी कोतवाली पुलिस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। दानी टोला, वार्ड जैविक खाद रोड स्थित सिन्हा के मकान को किराए में लेकर युवक-युवतियां देह व्यापार में लिप्त रंगे हाथ पकड़े गए।
मौके से 5 युवतियों और 3 युवकों को गिरफ्द्वातार किया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ सार्वजनिक आवासीय क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार का कार्य संचालित कर बाहर से महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराने के तहत अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, एवं 7 का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सेक्स रैकेट में पकड़ी गई संचालिका महिला पहले भी देहव्यापार में पकड़ी जा चुकी है। महिला दलाल ग्राहकों से सौदा होने के बाद लड़कियों को कॉल करके अपने पास बुलाती थी। इसमें दो महिलाएं अन्य राज्य की रहने वाली है। जिसके संबंध में पूछताछ जारी है।
जब्ती सामान
पुरानी स्तेमाली कुल 09 नग मोबाइल फोन कुल कीमती 32000/- रू, 02 नग बेडसीट एवं कण्डोम के पैकेट एवं अपत्तिजनक समाग्री नगदी रकम 01 लाख 90,000/- रू कुल जुमला किमती 2,22,000/- रूपये गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में डीएसपी. परि.विंकेश्वरी पिंदे,उपनिरी. विनोद शर्मा,लक्ष्मी कांत शुक्ला,सउनि. संतोषी नेताम, प्रआर. हरीश साहू,देवेन्द्र गजेंद्र,माधुरी सोनवानी,आरक्षक मनीष चक्रधारी, भूपेश सिन्हा, मुकेश सिन्हा,महिला आरक्षक सबा मेमन, वंदना जयसवार का विशेष योगदान रहा।