छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : धान खरीदी को आसान बनाने राज्य सरकार का बड़ा फैसला, तूहर टोकन ऐप अब 24×7 उपलब्ध

किसानों के हित में निर्णायक कदम, टोकन सिस्टम से समय की बाध्यता खत्म

जांजगीर-चांपा / प्रदेश के किसानों को धान विक्रय में अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने तूहर टोकन ऐप को अब 24×7 उपलब्ध करा दिया है। अब किसानों को टोकन काटने के लिए किसी निर्धारित समय का इंतजार नहीं करना होगा। किसान दिन-रात किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे।

अब 13 जनवरी तक मिलेंगे अगले 20 दिनों के टोकन

नई व्यवस्था के तहत किसान अब 13 जनवरी 2026 तक आगामी 20 दिनों के लिए टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इससे किसानों को धान विक्रय की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी और टोकन कटवाने के दौरान होने वाली भीड़ व तकनीकी दबाव से राहत मिलेगी।

लघु किसानों को विशेष राहत

राज्य सरकार ने 2 एकड़ एवं 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसानों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 31 जनवरी 2026 तक तूहर टोकन ऐप के माध्यम से टोकन लेने की सुविधा दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर लिया गया है, जिससे लघु एवं सीमांत किसानों को अतिरिक्त समय मिल सके।

सहकारी समितियों की सीमा के भीतर जारी होंगे टोकन

उल्लेखनीय है कि टोकन प्रत्येक सहकारी समिति को आबंटित सीमा के अंतर्गत ही जारी किए जाएंगे। किसानों से अपील की गई है कि वे समय रहते तूहर टोकन ऐप के माध्यम से टोकन प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा “किसानों की सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तूहर टोकन ऐप को 24×7 खोलने और समय की बाध्यता समाप्त करने का निर्णय इसी सोच का परिणाम है। अब किसान बिना किसी दबाव के अपनी सुविधा अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे। 2 एकड़ एवं 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसानों के लिए टोकन की अतिरिक्त समय सीमा किसानों को वास्तविक राहत देगी। राज्य सरकार किसान हित में हर संभव कदम उठाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।”

Related Articles

Back to top button