छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : ‘नीले ड्रम’ की धमकी देकर प्रेमी संग भागी पत्नी, पति से बोली रोका तो बच्चों को भी मार दूंगी

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। पति ने विरोध किया तो महिला ने नीले ड्रम की घटना जैसा हश्र करने की धमकी दी। अब बेचारा पति थाने के चक्कर लगाकर खुद को इंसाफ दिलाने की गुहार कर रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना कोबरा जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है। पीड़ित संजय जांगड़े 26 वर्ष SECL आउटसोर्सिंग कंपनी में वाहन चालक है। उसने 2017 में रूखसाना बानो नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो बच्चे भी है। दोनों अपने जीवन में काफी खुश थे। इसी बीच संजय की पत्नी रूखसाना बानों की जान पहचान कोरबा के एक दुकान में काम करने वाले सूरज महतो से हुई। सूरज महतो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और कोरबा में रहकर एक दुकान में काम करता है। पति की अनुपस्थिति में रूखसाना सूरज से फोन पर घंटो बातचीत करती थी। इस बात का संदेह जब रूखसाना के पति संजय जांगड़े को हुआ तो उसने पत्नी की काॅल डिटेल निकलवाई। सच्चाई जब सामने आई तो संजय के पैरों तले जमीन खिसक गई। काॅल डिटेल में पता चला कि पत्नी सूरज नाम के युवक से घंटो बात करती है।

संजय ने अपनी पत्नी को ऐसा करने से मना किया तो उसने सीधे पति को धमकी देते हुए कहने लगी कि अगर वो उसे रोकने की कोशिश करेगा तो उसका हाल भी मेरठ में हुई ड्र्म वाली घटना के जैसा ही कर देगी। महिला ने अपने बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं महिला ने धमकी देते हुये अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी युवक के साथ भाग गई।

इधर, पति ने पत्नी के गुमशुदगी की शिकायत मानिकपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने रूखसाना से संपर्क किया। 6 जून को रूखसाना अपने बॉयफ्रेंड के साथ मानिकपुर चौकी पहुंची और यहां अपने मर्जी से प्रेमी के साथ जाने की बात कही। साथ ही अपने दो बच्चों व पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का निर्णय लिया।

महिला के इस निर्णय के बाद उसके दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पीड़ित पति बार बार थाने के चक्कर लगाकर इंसाफ दिलाने की गुहार पुलिस से कर रहा है।

Related Articles

Back to top button