छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ का नाम इंडियन डांस फेस्टिवल 2023 त्रिपुरा में हुआ शामिल, किया शानदार प्रस्तुति

IMG 20230917 WA0020 Console Crptech

जांजगीर चांपा /  विकास उत्सव त्रिपुरा के तत्वाधान में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर त्रिपुरा राज्य में इंडियन डांस फेस्टिवल का आयोजन 17 सितंबर से 19 सितंबर तक किया जा रहा है।

जिसमें परफेक्ट यूथ ऑर्गेनाइजेशन एवं राष्ट्रीय युवा योजना के संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ युवा टीम ने भाग लिया जहां पूरे इंडिया से 20 राज्यों के विभिन्न प्रकार के कला और संस्कृति का मंचन किया गया और शांति एवं सद्भावना यात्रा कर कार्यक्रम का शुरुआत की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के 20.20 युवा युवती ने अपने प्रतिभा से रूबरू होकर पूरे भारत के संस्कृति के बीच राज्य का पहचान बताकर विभिन्न संस्कृति का प्रस्तुति किया छत्तीसगढ़ के लोक कला पूरे विश्व में सराहनीय रहा आपको बता दें कि बीते वर्षों जैसे इंडियन डांस फेस्टिवल 2023 अंतर्गत त्रिपुरा राज्य के कुमारघाट के पीडब्ल्यूडी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के क्रियाशील नृत्य बारहमासी सॉन्ग को प्रस्तुति कर अपने राज्य का पहचान बनाया साथ ही साथ छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया के संदेशों से पूरे इंडिया में अपनी शांति और श्रद्धा का वाचन किया छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति परंपरा को अवगत कराते हुए कर्मा, ददरिया, सुआ, पंथी नृत्य, राउत नाचा, बस्तरिया नृत्य, एवं प्रदेश के विभिन्न त्योहार के गानों के माध्यम से परिचय देते हुए अपना नृत्य का प्रस्तुति किया। परफेक्ट यूथ आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अमित खूंटे ने बताया कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ का नाम पूरे इंडिया में अग्रसिल है, विकास और अपने भाषा बोली और संस्कृति से भरपूर शांति का प्रतीक बताते हुए राजकीय गाना अरपा पैरी का धार और नदियों पहाड़ों झीलों का वर्णन कर पूरे देश के बीच अपना पहचान बनाए है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ का नारा है सारा विश्व हमारा है, इस अवसर पर युवा संगठन के सचिव प्रदीप हंसराज ने युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु पूरे देश में फैले अखंडता को एकता में लाकर पूरे युवा वर्ग को शांति एवं सद्भावना रैली यात्रा के माध्यम से जोड़ने की बात कही, इस प्रकार छत्तीसगढ़ के पूरे युवा टीम के द्वारा राज्य का नेतृत्व कर अपना और अपने प्रदेश के नाम को सर्वश्रेष्ठ बताया पियो संगठन के संरक्षक अशोक बंजारे, स्वमसेवक प्रवीण हंसराज, एच एल प्रकाशमणि, शंकर हंसराज, संतराय, नंदलाल सूरज कुमार, एवं लोपा मुद्रा, हीना बंसल, रानू तमत्रकार, संगीता यादव, कविता सूर्यवासी,केशुलक्ष्णी, निर्मला एव प्रिया सहित अन्य प्रतिभागी युवा साथीगण शामिल है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें