छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव अमिताभ जैन व डीजीपी अशोक जुनेजा

 

बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

रायगढ़ / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 14 सितम्बर को रायगढ़ के कोड़ातराई में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन व डीजीपी श्री अशोक जुनेजा आज रायगढ़ पहुंचे।

FB IMG 1694539147424 Console Crptech

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिंदल एयर स्ट्रीप, कोड़ातराई आयोजन स्थल, रूट प्लान के साथ अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी साथ रहे। मुख्य सचिव श्री जैन व डीजीपी श्री जुनेजा ने कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, लोगों के आने-जाने के रूट के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।उन्होंने तैयारियों को लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।

FB IMG 1694539159686 Console Crptech

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने तैयारियों के बारे में जानकारी दी। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आने वाली गाडिय़ों और रूट प्लान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं डीजीपी श्री अशोक जुनेजा ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में फोर्स की तैनाती और अन्य इंतेजामों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एडीजीपी श्री प्रदीप गुप्ता, आईजीपी गुप्तवार्ता डॉ.आनंद छाबड़ा, बिलासपुर संभाग आयुक्त श्री के.डी.कुंजाम, आईजीपी बिलासपुर श्री अजय यादव, आईजीपी डॉ.संजीव शुक्ला, डीआईजीपी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, एसएसपी श्री सदानंद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें