जांजगीर चाम्पा

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 03 जुलाई 2023/ कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमलोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज जनर्दशन में नगर पंचायत सारागांव निवासी श्रीमती बासमती सूर्यवंशी आवास योजना के तहत आवास प्रदाय किये जाने हेतु आवेदन लेकर पहुंची। जिस पर कलेक्टर ने जांच कर कार्यवाही हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारागांव को निर्देशित किया।

जनदर्शन में कुल 109 आवेदन हुए प्राप्त

इसी क्रम में ग्राम मडवा निवासी अमृत दास दिल की बीमारी से ग्रसित हैं। जिसके इलाज के लिए शासन से आर्थिक सहायता प्राप्त करने आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक जांच एवं कार्यवाही हेतुIMG 20230703 WA0008 Console Crptech

सीएमएचओ को निर्देशित किया। इसी प्रकार तहसील चांपा के ग्राम बेहराडीह निवासी श्री किशुन सिंह गोड दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनवाने, तहसील बलौदा निवासी ग्राम खंडवा के गंगोत्री बाई जमीन पर से कब्जा हटवाने संबंधी आवेदन लेकर पहंुचे। जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, बिजली कनेक्शन, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, राशनकार्ड, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता सहित कुल 109 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें