Crime

CRIME NEWS : ANTF ने पकड़ा 5 करोड़ रुपये से अधिक का गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार

Crime News

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1050 क्विंटल  गांजे से भरी हुई आयशर कैंटर को एटा जनपद के मलावन थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से पकड़ा है। कैंटर में अंतर्राष्ट्रीय कीमत के मुताबिक 5 करोड 25 लाख रुपए से ज्यादा कर गांजा जब्त किया गया है।

bed62ae5 202a 445d aebb 501afa3fc2e5 768x576 1 Console Crptech

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डिप्टी SP के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक एएनटीएफ की ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन को सूचना मिली थी की बड़ी तादाद में गांजे की तस्करी आंध्र प्रदेश से सिंडिकेट बनाकर की जा रही है। सूचना के बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने सूचना के आधार पर एटा के मलावन टोल प्लाजा पर चेकिंग शुरू कर दी। आयशर वाहन को जब रुकवाया गया तो इसमें बर में बड़े-बड़े पैकेट बंद थे जब इन पैकेट को खोला गया तो इसमें गांजे की बरामदगी हुई।

ANTF की टीम ने आयशर कैंटर नंबर UP 81 DT 6188 से 5 करोड़ 25 लख रुपए के गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मोहित कुमार पुत्र वृंदावन निवासी राजे नगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश और हरेंद्र पुत्र भरत सिंह निवासी कनकपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम के मुताबिक इस गांजे की सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली आगरा मथुरा समेत आसपास के इलाकों में की जाती है। पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। जिससे ये पता लगाया जा सके कि सिंडिकेट में और कौन-कौन शामिल है और कहां से इसकी सप्लाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें