
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / नाबालिक लड़की को अश्लील ईशारे बाजी करने वाले आरोपी को मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 15.01.2024 के शाम को पीड़िता दुकान तरफ गयी थी, रास्ते में द्वारिका कश्यप खड़ा था जिसके द्वारा नाबालिक लड़की को अश्लील ईशारे बाजी करते हुए उसके पीछा करने लगा पीडिता कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 29/24 धारा 509 भादवि 12 पॉक्सो एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
विवेचना दौरान आरोपी द्वारिका कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी जेवरा आवापारा को उसके घर से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सउनि कपिल राम साहू, सउनि प्रमोद महार, आरक्षक अश्वनी मार्बल, जितेन्द्र कुर्रे, महेन्द्र मिरी का विशेष योगदान रहा है।