Crime

इंटरनेशनल पैरा खिलाड़ी की पीट-पीटकर हत्या, शादी समारोह में विवाद के बाद घेरकर हमला

आरोपी फरार, पुलिस ने शुरु की तलाश

रोहतक / हरियाणा के रोहतक से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय पैरा वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी रोहित की शुक्रवार देर रात बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसे लाठी-डंडों और नुकीली लोहे की रॉड से इतना मारा कि उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया है।

शादी समारोह में छेड़छाड़ पर विवाद, खिलाड़ी ने बीच-बचाव किया था

जानकारी के अनुसार रोहित अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने भिवानी जिले के रिवाड़ी खेड़ा गांव पहुंचे थे। बारात में शामिल कुछ नशे में धुत युवकों ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। रोहित ने मामला शांत कराने की कोशिश की और वहां से लौट गए।

घर लौटते वक्त रास्ते में घेरकर हमला

शादी से लौटते समय रात करीब 12 बजे आरोपी युवकों ने रोहित को रास्ते में रोक लिया और उस पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमलावर लगातार उसे पीटते रहे, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही बेसुध हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए रोहतक रेफर किया गया। इलाज के दौरान रोहित ने दम तोड़ दिया।

कौन था पैरा वेटलिफ्टर रोहित?

रोहित भिवानी के गांव जिमका का निवासी था। अंतरराष्ट्रीय स्तर का पैरा वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी था। कई इंटरनेशनल मैडल जीते।परिवार में मां के अलावा कोई नहीं, पिता का पहले ही निधन। घर का इकलौता सहारा था। रोहित की मृत्यु के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
भिवानी के एसएचओ विकास फोगाट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों का गठन किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button