
CHHATTISGARH FIRE NEWS
कवर्धा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पांडातराई थाना क्षेत्र के भगतपुर स्थित धनेली खार में खेत मे गन्ने की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी अनुसार भगतपुर धनेली खार में उस वक्त हड़कम मच गया जब लोगो को गन्ने के खेत से ऊंची-ऊंची आग की लपटें दिखाई दी। आग की लपटें इतनी भयानक थी की कोई भी व्यक्ति पास नही जा पा रहा था। बताया जा रहा है कि लगभग 90 एकड़ के आस-पास गन्ने के खेत मे आग लगी और आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई। गन्ने की खड़ी फसल में आग लगने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है।