CRIME NEWS : राज मिस्त्री के प्यार में करोड़पति पति के हत्या के लिए रची साजिश, पत्नी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
CRIME NEWS
उत्तर प्रदेश/ यूपी के कानपुर में एक माह पूर्व कथित सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले सरकारी शिक्षक की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पति की मौत को सड़क हादसे का रुप देने के लिए सरकारी शिक्षक की पत्नी का शातिर दिमाग रहा है। असल में सरकारी शिक्षक की पत्नी एक राजमिस्त्री को अपना दिल दे बैठी थी और राजमिस्त्री से ही शादी रचाकर सरकारी टीचर की करोड़ों की संपत्ति हड़पना चाहती थी।
आपको बता दें कि विगत 4 नवंबर को कानपुर के स्वर्ण जयंती विहार में एक सड़क हादसा हो गया था। इस सड़क हादसे में करोड़ों की संपत्ति के मालिक और सरकारी शिक्षक राजेश गौतम की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि राजेश गौतम प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। उनके खुद के नाम पैतृक संपत्ति है। राजेश के नाम डेढ़-डेढ़ करोड़ की दो बीमा पॉलिसी थीं और करीब 45 करोड़ की जमीन है।
पुलिस ने चार नवम्बर को कोयला नगर स्वर्ण जयंती विहार में हुई शिक्षक की मौत के मामले का खुलासा कर दिया है। उनकी मार्ग दुर्घटना में नहीं, बल्कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवायी थी। हत्या के लिए चार लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। शिक्षक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि शिक्षक की पत्नी उर्मिला से शैलेंद्र सोनकर प्रेम करता था। दोनों के बीच कई बार संबंध भी बनाए गए थे। इसकी जानकारी शिक्षक को हुई तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया है। उसके विरोध करने पर पत्नी ने पति की हत्या की योजना छह माह पूर्व प्रेमी के साथ तैयार कर ली थी। हत्या के लिए चार लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और मोबाइल बरामद कर लिया है। इस अनसुलझे हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त की ओर 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े आरोपितों में शैलेंद्र कुमार, उर्मिला और विकास है। जबकि वारदात में शामिल सुमित कठेरिया अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। जिसकी तलाश जारी है। शिक्षक की हत्या के खुलासा में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और दक्षिण जोन की सर्विलांस टीम के सहयोग से कर दिया गया है।