
Chhattisgarh News
बीजापुर / जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां नेलसनार थाना क्षेत्र में एक दुकान में संचालिका की जली हुई लाश मिली है। वहीं दुकान भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। महिला की मौत हादसा है या हत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, नेलसनार थाना क्षेत्र के भैरमगढ़ की रहने वाली महिला सेवंती शिवहरे शुक्रवार की सुबह अपने दुकान गई हुई थी। दुकान खोलने के बाद अंदर ही कुछ काम कर रही थी। इसी बीच अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि महिला को बचने का मौका नहीं मिला और पल भर में वो जिंदा जलकर राख हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले के जांच में जुट गई।