JANJGIR CHAMPA : 10 पीएम श्री विद्यालयों में मानदेय प्रशिक्षकों की सूची जारी, 13 अक्टूबर तक आमंत्रित दावा-आपत्ति

संगीत, योग और खेल प्रशिक्षकों की पात्रता सूची जारी
जांजगीर-चांपा / प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले के 10 पीएम श्री विद्यालयों में मानदेय पर संगीत प्रशिक्षक एवं अंशकालीन योग प्रशिक्षण, खेल शिक्षक तथा प्रशिक्षकों की सेवाओं हेतु आमंत्रित आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है।
जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा जांजगीर-चांपा ने बताया कि पात्र-अपात्र सूची सभी पीएम श्री विद्यालयों एवं जिला परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। पात्रता संबंधी किसी भी त्रुटि या संशोधन हेतु अभ्यर्थी 13 अक्टूबर 2025 की संध्या 5 बजे तक अपने दावा-आपत्ति जिला परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
सूची में शामिल विद्यालय हैं — पीएमश्री शा.प्रा.शा. कापन, शा. कन्या प्रा.शा. बलौदा, शा.जन.प्रा.शा. नवगवां, शा.प्रा.शा. बरपाली चांपा, शा.प्रा.शा. लखुर्री, शा.प्रा.शा. मिसदा, शा.प्रा.शा. भाठापारा नवागढ़, शा.प्रा.शा. बारगांव, पीएमश्री स्कूल सेजेस क्र.-1 एवं पीएमश्री स्कूल सेजेस बलौदा।