छत्तीसगढ़

पोड़ीशंकर में रात्रि चौपाल : हितग्राहियों से सीधा संवाद, आवास निर्माण में तेजी पर जोर

छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायत पोड़ीशंकर में रात्रि जन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने हितग्राहियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए आवास निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश साझा किए।

चौपाल के दौरान सीईओ गोकुल रावटे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को मजबूत और सुरक्षित आवास मुहैया कराना है। उन्होंने हितग्राहियों से आवास निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने और निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने का आग्रह किया।

उन्होंने निर्माण कार्य की चरणबद्ध प्रक्रिया, किस्तों के वितरण, मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की व्यवस्था और तकनीकी नियमों की विस्तृत जानकारी दी। सीईओ ने कहा कि आवास निर्माण के साथ-साथ मनरेगा के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार और भुगतान दोनों का लाभ उपलब्ध है, जिसका सभी पात्र हितग्राही पूरा लाभ उठाएं।

रात्रि चौपाल में हितग्राहियों के सवालों को गंभीरता से सुना गया। आवास स्वीकृति, भुगतान प्रक्रिया, निर्माण सामग्री उपलब्धता और शासकीय प्रक्रियाओं से जुड़ी सभी समस्याओं पर चर्चा कर समाधान की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए गए।

यह रात्रि चौपाल ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, उनकी समस्याओं के समय पर निराकरण तथा आवास निर्माण में तेजी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रज्ञा यादव, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button