जांजगीर चाम्पा

आपरेशन मुस्कान के तहत 76 गुम बालक/बालिकाओं को जिला पुलिस ने बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया

जांजगीर चाम्पा/ पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार गुम इंसानों की दस्तयाबी हेतु थाना चौकी स्तर पर विशेष टीम गठित कर गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी दीगर राज्य एवं छत्तीसगढ के अन्य जिलो में पुलिस बल भेजा गया था।

दिनांक 01.06.23 से 30.06.23 तक जिले में आपरेशन मुस्कान चलाया गया। जिसके परिपालन में जिला स्तर पर लंबित धारा 363 भादवि के गुम बालक/ बालिका की दस्तयाबी हेतु थाना/चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया था।
गठीत टीम के द्वारा IMG 20230702 WA0009 Console Crptech IMG 20230702 WA0008 Console Crptech IMG 20230702 WA0006 Console Crptech

थाना नवागढ़ में 08 बालिका एवं 01 बालक, थाना बलौदा में 05 बालिका, थाना अकलतरा 14 बालिका, थाना बम्हनीडीह में 01 बालक एवं 03 बालिका,थाना मुलमुला में 06 बालिका, थाना बिर्रा में 02 बालिका,थाना पामगढ़ में 08 बालिका, थाना शिवरीनारायण 14 बालिका, थाना जांजगीर में 02 बालक एवं 05 बालिका, थाना सारागांव में 02 बालिका, थाना चाम्पा में 02 बालक एवं 03 बालिका इस प्रकार विशेष अभियान के तहत् बालक 06 एवं बालिका 70 कुल 76 गुम बालक/ बालिका का दस्तयाब किया गया।
गुम बालक/बालिकाओं को दीगर प्रांत जम्मू से 06 मध्य प्रदेश से 02 राजस्थान से 01 तेलंगाना से 09 हरियाणा से 01 दिल्ली से 01, कर्नाटक से 01, महाराष्ट्र से 02, उत्तर प्रदेश से 06, पंजाब से 03 एवं छत्तीसगढ जिले से 44 बालक/बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार गुम बालक/बालिकाओं का पातासाजी/दस्तयाबी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें