मध्यप्रदेश

ED–IT का शिकंजा: दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर छापेमारी

भोपाल के बाद ग्वालियर तक फैली रेड, शेयर और निवेश ट्रांजेक्शन के दस्तावेज जब्त

भोपाल / ग्वालियर / मध्य प्रदेश की प्रमुख निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) की टीमों ने सोमवार को सनसनीखेज छापेमारी की। यह कार्रवाई टैक्स चोरी, अनुपातहीन संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई का दायरा भोपाल से बढ़कर ग्वालियर के दीनदयाल नगर इलाके तक पहुंच गया। पंजाब के अमृतसर से आई आयकर टीम ने भोपाल स्थित कंपनी के मुख्यालय और तीन अन्य ठिकानों पर रेड की। चूना भट्टी स्थित ऑफिस को घेर लिया गया और विशेष सशस्त्र बल (SAF) तैनात किया गया।

टीम ने शेयर मूल्य निर्धारण, निवेश ट्रस्ट में हेराफेरी और पंजाब से जुड़े टैक्स चोरी केस से जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू की। कंपनी मालिक दिलीप सूर्यवंशी से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात भी जब्त किए गए। इसके अलावा, धार जिले के पीथमपुर में स्थित अर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, जो कंपनी से जुड़ी बताई जा रही है, वहां भी रेड हुई।

सूत्रों का कहना है कि इस जांच में विदेशी फंड मूवमेंट और निवेश ट्रांजेक्शन की पड़ताल भी शामिल हो सकती है। फिलहाल, विभाग की कार्रवाई जारी है और आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button