National

ELECTION 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 राज्यो में जीत के बाद जनता-जनार्दन को किया नमन

National News

देश के तीन प्रमुख राज्‍यों मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीगढ़ और में प्रचण्‍ड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी की जीत एवं तेलंगाना राज्‍य में भाजपा को पहले से कई गुना ज्‍यादा सीटें जिताकर देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का आभार व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर पीएम मोदी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए उनके कल्याण के लिए निरंतर अथक परिश्रम करते रहने का भरोसा व्‍यक्‍त किया है।

पीएम मोदी ने अपनी जनता के नाम लिखी लम्‍बी पाती में लिखा- जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है। उनका भरोसा BJP इंडिया में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का विशेषकर माताओं,बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव सम्‍पन्‍न हुआ है। कुल 1181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच ही दिखाई दिया है, जिसमें कि भाजपा ने करिश्‍माई रूप से अपनी वापिसी की है । इनके अलावा आम आदमी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारे हैं। इसके साथ ही तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर चुनाव सम्‍पन्‍न हुए और इस वक्‍त यहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई है लेकिन पूर्व की तुलना में भाजपा यहां 8 अतिरिक्‍त सीटों पर अब भी बढ़त बनाए हुए है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें