National

ELVISH YADAV NEWS : सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने में फंसे युट्यूबर एल्विश यादव, नोएडा में FIR दर्ज

सांपों की तस्करी का लगा संगीन आरोप, नोएडा में FIR दर्ज

नोएडा / उत्तर प्रदेश के नोएडा में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नोएडा सेक्टर 49 में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत सांप के जहर का कारोबार करने के आरोप में यह केस दर्ज किया गया है। दरअसल देश में सांपों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम- 1972 के प्रावधानों के तहत संरक्षित किया गया है। सांपों को क्षेत्र की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और अवैध वन्यजीव व्यापार से बचाने के लिए सुरक्षा दी जाती है। जीवित सांप, सांप का जहर, अपराधियों की ओर से सांप की खाल के व्यापार जैसे मामलों को लेकर अधिनियम के तहत कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। कानून का उल्लंघन करने के मामले में आरोपी को जेल जाना पड़ सकता है। इस प्रकार का आरोप लगने के बाद आरोपी को खुद को मामले में फंसा न होने का प्रमाण देना होता है। ऐसे में यूट्यूबर एल्विश यादव गहरी मुसीबत में घिरते दिख रहे हैं। अगर उन पर कानूनी कार्रवाई शुरू हुई तो एल्विश को जेल जाना पड़ेगा।

images 14 Console Crptech

यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगा है। दरअसल उनपर आरोप है कि वह और उनके कुछ करीबी लोग नोएडा में रेव पार्टियां आयोजित करते हैं। जिनमें प्रतिबंधित सांपों का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई की जाती हैं। वहीं इस बीच एल्विश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथ में सांप लिए नजर आ रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है। कि एल्विश का यह वीडियो हाल ही का है।

एल्विश यादव युट्यूबर है जो शॉर्ट फिल्में बनाते हैं। यूट्यूब की बदौलत ही उन्हें काफी लोकप्रियता मिली हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने साल 2016 से की थी। एल्विश के पास दो चैनल हैं, एक ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एल्विश यादव’ के नाम से। उनके दोनों चैनलों पर 4.7 मिलियन और 10 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। एक चैनल पर वह रोस्ट वीडियोज बनाते हैं वहीं दूसरे पर डे-टूडे लाइफ की डिटेल्स फैंस के साथ शेयर करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया है कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। यही नहीं गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं। इनमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है।

सूचना के आधार पर एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया। एल्विश ने राहुल नामक एजेंट का नंबर दिया और उनका नाम लेकर बात करने के लिए कहा। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी।

दो नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल में आरोपित प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंच गए। उसी दौरान वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमही, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एल्विश यादव की गिरोह से संलिप्तता की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें