जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : लाईवलीहुड कालेज में रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन का हुआ आयोजन, रोजगार मेले में 312 युवाओं को तत्काल मिली नियुक्ति

 

IMG 20230916 WA0019 Console Crptech

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर चांपा द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘‘रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन‘‘ का आयोजन आज लाईवलीहुड कालेज जांजगीर में किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में युवा रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प में शामिल हुए। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 16 नियोजक द्वारा 2058 रिक्त पदो पर भर्ती की कार्यवाही की गई। जिसमें से 312 आवेदकों का तत्काल नियुक्ति किया गया। साथ ही अन्य 3214 आवेदकों का प्रारंभिक चयन भी किया गया है।
रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन में आज ग्राम गोविन्दा के बेरोजगार युवा जगदीश प्रसाद पटेल का फीटर ट्रेड अंतर्गत वेदांता स्कीम ट्रेनिंग सेंटर बालकों में फीटर पद पर प्रारंभिक चयन, ग्राम देवरी निवासी शिवकुमार धीवर का सेक्यूरिटी गार्ड में प्रारंभिक चयन हुआ है। इसी प्रकार रोजगार मेले में पहुंचे अन्य कई विभिन्न युवाओं का विभिन्न निजी संस्थानों में प्रारंभिक चयन हुआ है। रोजगार मेला में प्रारंभिक चयन होने पर युवाओं के चेहरे खिले तथा सभी युवाओं ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प में निजी क्षेत्र के 16 नियोजक द्वारा 2058 रिक्त पदो पर भर्ती की कार्यवाही की गई। जिनमें से 3214 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है। जिसमें से 312 आवेदकों का अंतिम चयन किया गया। निजी क्षेत्र के नियोजकों में डी.बी.पावर लिमिटेड बाड़ादरहा डभरा, एक्सिस बैंक चांपा, नव किसान बॉयो प्लांटेक बिलासपुर, बांबे इंटेलिजेन्स सिक्युरिटी रायपुर, न्यूट्रीन्टी क्राप केयर बिलासपुर, फायर सेफ्टी एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट, डी.एम. गट्टानी होन्डा, वेदांता स्कील्ड स्कूल बाल्को कोरबा, केपस्टन सर्विस लिमिटेड हैदराबाद, टीआरव्ही इंडस्ट्रीज़ कोरबा, भारतीय जीवन बीमा निगम नैला, एलआईसी लाईफ प्लस ऑफिस जांजगीर, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड रायगढ़, ईएसएएफ कॉपरेटिव बीसी ऑफ ईएसएएफ स्मॉल फाइनेस केरला, एलआईसी आफ इंडिया (हेमंत कुमार मिश्रा), एसबीआई लाईफ चांपा एवं लक्ष्य ग्रुप कोरबा द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए स्टॉल लगाया गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें