
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों की तस्वीरें सामने आ गई है। इस तस्वीर में चार दहशतगर्द दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सुरक्षा और इंटेलीजेंस एजेंसियों ने भी पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं. इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड ‘लश्कर-ए तैयबा’ का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछ कर पर्यटकों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया. इस हमले के तुरंत बाद इसकी जिम्मेदारी ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के विंग ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ यानी TRF ने ली है।
जांच एजेंसियों ने पहलगाम हमले के 3 गुनहगारों के स्केच जारी किए जाने के कुछ देर बाद ही आतंकियों की एक तस्वीर भी सामने या गई है. इस तस्वीर में आतंकियों के हाथों में हथियारों के साथ दिख रहे हैं.
NIA कर रही हमले की जांच
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) हमले की जांच कर रही है। NIA की एक टीम श्रीनगर से घटनास्थल पहुंच गई है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आतंकवादी विदेशी टूरिस्टों को भी अपना निशाना बनाना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दावा किया जा रहा है कि आतंकवादी मुजफ्फराबाद और कराची से लगातार संपर्क में थे।
आतंकवादियों के स्केच भी आया सामने
जांच एजेंसियों ने 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, इन हमलावरों में 2 स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं. ये आतंकवादी सेना की ड्रेस में पहलगाम पहुंचे थे. जांच एजेंसियों ने चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर यह स्केच तैयार किया है।