देश

GOA TEMPLE STAMPEDE : मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

बड़ी खबर

Goa Temple Stampede : गोवा के उत्तर जिले के शिरगांव गांव में शुक्रवार को लैराई देवी मंदिर की वार्षिक जात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे जो पारंपरिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

गोवा के शिरगांव गांव में हर साल की तरह इस बार भी लैराई देवी की पारंपरिक जात्रा का आयोजन किया गया था, यह भगदड़ उस वक्त हुई जब मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे और किसी कारण अफरातफरी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते-पड़ते जान बचाने की कोशिश कर रहे थे. माहौल बेहद भयावह हो गया था.

सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हालांकि अधिकारियों ने अभी तक भगदड़ के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्टों से संकेत मिल रहे हैं कि आयोजन स्थल पर जरूरत से ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी और व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं थीं. भीड़ पर नियंत्रण न होने की वजह से अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हुई. नॉर्थ गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पहुंचे अस्पताल
घटना की गंभीरता को देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और अधिकारियों से राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

क्या होती है लैराई देवी की ‘जात्रा’
लैराई देवी ‘जात्रा’ गोवा के बिचोलिम तालुका स्थित शिरगांव गांव में हर साल चैत्र मास में मनाया जाने वाला एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है. यह देवी लैराई के सम्मान में आयोजित होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं. इस जात्रा की खास परंपरा अग्नि पर नंगे पांव चलने की होती है, जिसे “धोंड” नामक श्रद्धालु अपनी आस्था की परीक्षा के रूप में निभाते हैं.

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें