छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन — सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गूंजा एकता का संकल्प

जांजगीर-चांपा / “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर आज जिलेभर में “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले के सभी 12 थाना एवं 04 पुलिस चौकी क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ।

समाज के सभी वर्गों के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लेकर एकता और अखंडता का संदेश दिया। मुख्यालय जांजगीर में “रन फॉर यूनिटी” नेता जी चौक से प्रारंभ होकर कचहरी चौक होते हुए हाई स्कूल मैदान के सामने स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा स्थल पर जाकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में विधायक ब्यास कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

IMG 20251031 WA0453 Console Crptech

कार्यक्रम के समापन पर “राष्ट्रीय एकता शपथ” दिलाई गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। उनका जीवन आज भी एकता, दृढ़ता और देशभक्ति की प्रेरणा देता है।

Related Articles

Back to top button